हाथरस 31 अगस्त । जनपद जनक एवं विकास पुरुष स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय की पुण्य स्मृति में आगामी 14 सितम्बर दिन रविवार को श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण में मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आयोजित होगा। इसी क्रम में रविवार 31 अगस्त को सामान्य अध्ययन प्रतियोगिता 2025 का आयोजन संपन्न हुआ। सीनियर लेवल की परीक्षा माँ रामवती महाविद्यालय, लहरा, हाथरस में आयोजित हुई। इसमें प्रथम पाली में 552 तथा द्वितीय पाली में 276 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। दोनों पालियों में कुल 828 परीक्षार्थी शामिल हुए। जूनियर लेवल की परीक्षा द कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, मण्डू रोड, हाथरस में हुई। इसमें प्रथम पाली में 622 और द्वितीय पाली में 175 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। दोनों पालियों में कुल 797 परीक्षार्थी शामिल हुए। सीनियर लेवल की उत्तर कुंजी 5 सितम्बर को दोपहर 2 बजे तथा रिजल्ट/मेरिट 9 सितम्बर को दोपहर 1 बजे माँ रामवती महाविद्यालय के फेसबुक पेज पर अपलोड किया जाएगा। इसी प्रकार जूनियर लेवल की उत्तर कुंजी व रिजल्ट/मेरिट द कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के फेसबुक पेज पर उपलब्ध होगा।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को रेंजर साइकिल, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को स्मार्टवॉच, तथा अन्य दस स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी स्मार्टवॉच प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त योग्यतानुसार अन्य प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण 114वें श्री दाऊजी महाराज मेले के पंडाल (दंगल प्रांगण) में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सीमा रामवीर उपाध्याय तथा अन्य गणमान्य शिक्षाविदों की उपस्थिति में किया जाएगा।