हाथरस 31 अगस्त । अग्रसेन महाराज जी की शोभायात्रा आगामी 22 सितंबर 2025 को धूमधाम से निकाली जाएगी। शोभायात्रा में राजकुमार और राजकुमारी स्वरूप चयन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक प्रतिभागी 5 सितंबर 2025 तक फार्म भरकर जमा कर सकते हैं। यदि निर्धारित तिथि तक अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो 06 सितंबर 2025 को शाम 3:00 बजे श्री अग्रवाल धर्मशाला, हाथरस पर ड्रा प्रणाली से राजकुमार एवं राजकुमारी स्वरूप का चयन किया जाएगा।
फॉर्म निम्न स्थानों पर उपलब्ध हैं —
- अध्यक्ष : श्याम बिहारी अग्रवाल (बैंक वाले), मधुगडी, हाथरस
- महामंत्री : विनोद कुमार अग्रवाल एडवोकेट, गुड़िहाई बाजार, हाथरस
- कोषाध्यक्ष : मनोज कुमार अग्रवाल (किराने वाले), छोटा पसरट्टा बाजार, हाथरस
- वरिष्ठ उपाध्यक्ष : राजेश अग्रवाल (सर्राफ), आरके ज्वैलर्स मोती बाजार, हाथरस
- व्यवस्थापक : राकेश बंसल (हींग वाले), गौशाला हाथरस
- व्यवस्थापक: शरद अग्रवाल (डिब्बा वाले), दोबाराबाल कॉलोनी, वी.एच. मिल रोड हाथरस
- अशोक कुमार गर्ग (क्रोकरी वाले), पसरट्टा बाजार हाथरस
- मुकेश कुमार गर्ग (गोटा वाले), मोती बाजार हाथरस
- राहुल जनरल स्टोर, मुरसान गेट हाथरस