हाथरस 31 अगस्त । आज जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा संयुक्त रुप से बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल से राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य मे निकाली गयी जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना । जागरुकता रैली बीएलएस इंटर नेशनल स्कूल से प्रारंभ होकर रामोजी रिजोर्ट अलीगढ रोड पर समाप्त हुई । इस रैली मे स्कूली बच्चो व आमजन द्वारा प्रतिभाग किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र कृष्ण नारायन,टूरिज्म अधिकारी जरीना बानो, MAXIOM INDIA संस्था की अध्यक्षा श्रेया अऱोडा व संस्था के मनीष मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर, बीएलएस स्कूल के प्रधानाचार्य व अन्य स्कूल का स्टाफ, रॉमो जी रिसोर्ट के मालिक मनोज भूटिया आदि व्यक्ति मौजूद रहे । इस रैली का आयोजन उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेन्ट बोर्ड, उत्तर प्रदेश टूरिज्म, युवा टूरिज्म क्लब द्वारा किया गया ।
इस दौरान सर्वप्रथम स्कूली बच्चो व युवा टूरिज्म क्लब के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी हाथरस व पुलिस अधीक्षक हाथरस को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया । इसके बाद हरी झण्डी दिखाकर जिलाधिकारी हाथऱस व पुलिस अधीक्षक हाथऱस द्वारा रैली को रवाना किया गया । इस रैली का उद्देश्य युवाओ को स्वस्थ्य रहने तथा अपनी संस्कृति के प्रति जागरुक करना था । रैली के उपरान्त बीएलएस स्कूल में बच्चो द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया तथा इसके लकी ड्रा द्वारा निकाले गये प्रथम, द्धितीय व तृतीय प्रतिभागियो को पुरुस्कृत किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो में प्रतिभाग करने वाले बच्चो को पुरुस्कृत किया गया । बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल से आज रनफेस्ट 2025 का भव्य आयोजन किया गया। यह उत्सव बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा होस्ट किया गया तथा मैक्सओम एनजीओ द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हाथरस पुलिस बल, यूपी इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड और युवा पर्यटन विभाग का सक्रिय सहयोग रहा। इस विशेष अवसर पर जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा भी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पर्यटन अधिकारी ज़रीना बानो इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि थीं।साथ ही सीओ योगेन्द्र कृष्ण नारायण भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत ऊर्जावान ज़ुम्बा सेशन से हुई, जिसमें छात्रों, अभिभावकों व विद्यालय स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद प्रतिभागियों ने हाथरस से रामोजी रिसॉर्ट तक दौड़ पूरी की और फिर वापसी की। यह आयोजन स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन की सराहना की और सहभागिता भी निभाई। कार्यक्रम के अंत में यूपी टूरिज्म कल्चरल फेस्ट का आयोजन हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर और लोककलाओं की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं। BLS इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या विद्या प्रतीक बरतके ने कार्यक्रम का संचालन और समन्वयन किया। रनफेस्ट अत्यंत सफल और प्रेरणादायक रहा, जिसने फिटनेस, संस्कृति और सामुदायिक सहयोग का मजबूत संदेश दिया।