Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 31 अगस्त । प्रसिद्ध व ऐतिहासिक राजकीय लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 114वें महोत्सव में आयोजित अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के दूसरे दिन भी मल्लविद्या का रोमांच देखने को मिला। विशाल कुश्ती अखाड़े में करीब 125 छोटी-बड़ी कुश्तियां लड़ी गईं। इनमें कुछ मुकाबले आर-पार हुए, तो कई बराबरी पर छूट गए। सबसे खास रहा 1 लाख रुपये ईनाम की अंतिम बड़ी कुश्ती, जो तिरवाया के हरिओम पहलवान और धाऊ बाग के नरेंद्र पहलवान के बीच लड़ी गई। कड़े संघर्ष और 30 मिनट की जोरदार भिड़ंत के बाद यह मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ।

दूसरे दिन के दंगल का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया, जिन्होंने पहलवानों का हाथ मिलवाकर महामुकाबलों की शुरुआत कराई। इस विराट दंगल का आयोजन दंगल संयोजक एवं हिंदू जागरण मंच और श्री ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं. संदीप शर्मा के संयोजन तथा दंगल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया की देखरेख में किया गया। विशाल दंगल स्टेडियम में देशभर के नामी-गिरामी पहलवानों ने जहां अपनी मल्लविद्या का प्रदर्शन किया, वहीं क्षेत्रीय पहलवानों को भी अखाड़े में उतरने और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला।

दूसरे दिन की प्रमुख कुश्तियां और ईनाम

5100 रुपये ईनाम की कुश्तियां:

  • गोलू पहलवान (इटावा) बनाम विवेक पहलवान (कुमरपुर)

  • अनुज पहलवान (एटा) बनाम रिषभ पहलवान (दिल्ली)

  • खूरा पहलवान (अखाड़ा बरी गेट) बनाम राहुल पहलवान (दिल्ली)

  • श्याम पहलवान (धाऊ बाग) बनाम विक्रम पहलवान (सादाबाद)

  • हरिओम पहलवान (गोपाल आश्रम) बनाम प्रियदर्शन पहलवान (बिसावर)

  • 41 हजार रुपये ईनाम की कुश्ती
    सुरेश पहलवान (सेमरा) बनाम विश्वजीत पहलवान (बिचपुरी)

  • 71 हजार रुपये ईनाम की दूसरी बड़ी कुश्ती
    बिट्टू पहलवान (अखाड़ा भूतेश्वर, मथुरा) बनाम सुखवीर पहलवान (परसारा)
    इस मुकाबले ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया।

  • 1 लाख रुपये ईनाम की अंतिम और सबसे बड़ी कुश्ती
    हरिओम पहलवान (तिरवाया) बनाम नरेंद्र पहलवान (धाऊ बाग) के बीच हुई, युवा समाजसेवी सुधीर पचौरी और अधीर पचौरी ने पहलवानों का हाथ मिलवाया। यह मुकाबला बराबरी पर छूटा और दर्शकों ने तालियों से भरपूर स्वागत किया।

इस दौरान सभी अतिथियों एवं पहलवानों का दंगल संयोजक एवं हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष व श्री ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं. संदीप शर्मा, दंगल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया, दंगल निर्देशक अनिल सिसोदिया, दंगल सह संयोजक मदन गोपाल वार्ष्णेय व बृजेश सारस्वत, स्वागत अध्यक्ष संतोष शर्मा, मुख्य व्यवस्थापक अभिषेक रंजन आर्य, सह स्वागताध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, मीडिया प्रभारी विकास भारद्वाज, सह मीडिया प्रभारी डा. ललितेश शर्मा, कोषाध्यक्ष यवन चौहान, नीरज गौतम, विपुल गौड़, जीतू पहलवान, हरिओम पहलवान, रविंद्र रावत ,सौरभ शर्मा आरटीओ, विजुआ पंडित द्वारा संयुक्त रूप से पगड़ी बांधकर, दुपट्टा ओढ़ाकर तथा बड़ी तस्वीर एवं गदा भेंटकर स्वागत और सम्मान किया गया।

दंगल अखाड़े में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय व डा. अनुराग शर्मा भी पहुंचे और इस दौरान दंगल निदेशक ठा. अनिल सिसोदिया, सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश कुमार सिंह गुड्डू भैया, श्याम प्रधान, सुधीर पचौरी, अधीर पचौरी, बौ. विकास शर्मा, यश शर्मा, दीपक अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, देवेंद्र चौहान, रामेश्वर पहलवान आदि मौजूद थे। दंगल में पहलवानों की कुश्तियों की रेफरीशिप पूरन पहलवान, मुकेश पहलवान,तरूण पहलवान, नवल उस्ताद, विज्जू गुरु द्वारा की जा रही है। जबकि दंगल की कमेंट्री कुंजबिहारी शर्मा कुंजी गुरु ,सुनील बैनवाल, सोनू गोस्वामी, टीकाराम शर्मा द्वारा की जा रही है । इस मौके पर नीरज गौतम, श्याम अग्निहोत्री पूर्व प्रधान, विपुल गौड़, प्रदीप शर्मा, ठा० तेजपाल सिंह, रजत चौधरी, मुकेश शर्मा नेताजी,योगेश शर्मा, अमन कौशिक , लाल बहादुर कुशवाहा, योगेंद्र कुशवाहा, प्रदीप शर्मा, हिमांशु भारद्वाज ,सचिन उपाध्याय ,वैभव गौतम, टीकाराम शर्मा, मुकेश पहलवान, गौरव सिसोदिया, देवा पहलवान, रूपकिशोर वार्ष्णेय जीके, चौधरी महावीर सिंह, मुकेश पहलवान, नरेश प्रधान, गौरव सिसोदिया, हिमांशु भारद्वाज, प्रदीप शर्मा आदि तमाम लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page