एमएलडीवी पब्लिक इण्टर काॅलेज एवं आरकेएसके इण्टरनेशनल स्कूल में राधा-अष्टमी महोत्सव का हुआ भव्य-आयोजन

हाथरस 30 अगस्त । श्यामकुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इण्टर काॅलेज एवं तरफरा रोड़ स्थित आरकेएसके इण्टरनेशनल स्कूल में राधा-अष्टमी की पूर्व संध्या पर महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की आराध्या, ब्रज धाम की महारानी, रसिकों का श्रृंगार, समस्त बाधाओं को दूर करने वाली, बरसाने के कण-कण में प्रेम की धारा बहाने वाली, राधा-रमण के दिल की धड़कन, राधा-रानी के छवि-चित्र पर संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड0), प्रधानाचार्या पूनम वाष्र्णेय एवं आर0के0एस0के0 की प्रधानाचार्या ज्योति सिंह ने माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित डी0आर0बी0 इण्टर काॅलेज के पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त ने बतलाया कि कृष्ण के बिना राधा और राधा के बिना कृष्ण सदैव अधूरे हैं। उनका प्रेम निश्छल, पवित्र एवं आत्मीय स्वरूप की उत्कृष्ट प्रस्तुति है, तभी तो कृष्ण, राधा से अमर प्रेम करते हुये योगीराज कहलाये। राज-राजेश्वरी राधा ने कृष्ण की साधना में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था। राधा नाम के स्मरण मात्र से समस्त सांसरिक बाधायें दूर हो जाती हैं और मनुष्य जीवन में सुख-शान्ति तथा समृद्धि प्राप्त होती है।
इस अवसर पर राधा के रूप में वंशिका और कृष्ण के रूप में गौरवी के सुन्दर एवं आकर्षक स्वरूप ने सभी का मन मोहित कर दिया। कार्यक्रम में जानवी, प्रनिका, नव्या, वैष्णवी, सौम्या, कृष्णा, अंशू आदि द्वारा जब भाव नृत्य किया गया, तो ‘राधे-राधे, श्याम मिला दे’ के जयकारों से वातावरण गुंजित हो उठा। राधे-राधे तेरे बिना कृष्णा लगे आधे-आधे की उत्कृष्ट प्रस्तुति ने वातावरण को राधा-कृष्ण मय कर दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्डिनेटर शैलकान्ता गुप्ता, उप-प्रधानाचार्या शाजिया रफीक खान, सुनीता राय, रिया जैन, प्राची शर्मा, निधि अरोरा, मुस्कान शर्मा, काजोल वाष्र्णेय, प्रियंका जैन, गीता गौतम, संजय मिश्रा, मौ0 दानिश, निहारिका वाष्र्णेय, प्रीति यादव, संजय कुमार, रूपेन्द्र चैहान, पूजा वाष्र्णेय, जीतू अरोरा, पुनीत गुप्ता, पुनीत वाष्र्णेय, सत्यवती, श्याम सिंह आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन निधि चतुर्वेदी एवं ई0 गजल सौखिया द्वारा किया गया। अन्त में संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने सभी को राज-राजेश्वरी राधारानी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।