हाथरस 30 अगस्त । दून पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में एक बार फिर विद्यालय का नाम रोशन किया। 28 अगस्त को समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश (माध्यमिक शिक्षा) के तत्वावधान में पीबीएएस इंटर कॉलेज, हाथरस में आयोजित “जनपद स्तरीय कला उत्सव 2025” में दूनाइट्स ने शानदार प्रदर्शन किया। समूह गायन प्रतियोगिता में तन्वी पचौरी, आस्था उपाध्याय, सुवीर सिंह, लक्ष्या सोनी, आलोक अग्रवाल एवं अनुराग शर्मा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल वादन प्रतियोगिता में अनुराग शर्मा ने उत्कृष्ट प्रस्तुति से प्रथम स्थान हासिल किया। समूह वादन प्रतियोगिता में आलोक अग्रवाल, लक्ष्या सोनी एवं सुवीर सिंह की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही, मेला श्री दाऊजी महाराज के रिसीवर कैंप में संपन्न “साइंस क्विज प्रतियोगिता” में लक्ष्य रंजन वार्ष्णेय, प्रियांशी त्रिगुनायत एवं कृष्णा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि “हमारे विद्यार्थियों ने कला उत्सव और दाऊजी मेला में जिस प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया है, वह वाकई सराहनीय है। यह उपलब्धि केवल विद्यालय ही नहीं, पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय है। हमें विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी भविष्य में भी कला, संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।”