Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 29 अगस्त । दिल्ली पब्लिक स्कूल हाथरस समय-समय पर छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु विभिन्न बैज व प्रमाण-पत्र आदि प्रदान करता आया है ताकि प्रत्येक छात्र को प्रोत्साहित कर उसे भविष्य के लिए तैयार किया जा सके। इसी के मद्देनज़र विद्यालय में स्पोट्र्स डे व स्कोलर वैज सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम जैसे- नृत्य आदि का मनमोहक प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम के अगले चरण में विगत वर्ष के सभी विषयों में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले चुनिंदा छात्र-छात्राओं को स्कोलर वैज देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने स्कोलर बैज प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान किए और साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को भविष्य में इसी तरह दृढ़ निश्चय के साथ सतत प्रयास करने के लिए प्रेरित भी किया। इसके अतिरिक्त चल रहे स्पोट्र्स वीक में छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में, जिसमें कि चेस, केरम, बेडमिंटन, क्रिकेट, बास्केटबाॅल, खो-खो आदि में सहभागिता निभाई। सौ प्रतिशत छात्रों के ने खेलों का जमकर लुत्फ़ उठाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या नीना चक्कु ने सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं, अध्यापक व आध्यापिकाओं, स्कूल के सभी सदस्यों, को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page