Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 28 अगस्त । राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा माध्यमिक लखनऊ के दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद स्तरीय कला उत्सव का आयोजन पीबीएएस इंटर कॉलेज हाथरस में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश, नोडल अधिकारी ममता उपाध्याय एवं प्रधानाचार्य राजेश कुमार शुक्ल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जनपद के 25 विद्यालयों से प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने 12 विधाओं में अपनी-अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। खचाखच भरे हॉल में विद्यार्थियों ने रंगारंग, सुरीली और भव्य प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रतियोगिताओं के प्रमुख परिणाम 

  • संगीत गायन समूह : प्रथम – दून पब्लिक स्कूल, द्वितीय – रामचन्द्र अग्रवाल कन्या इ०का०, तृतीय – राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, हाथरस।
  • नृत्य एकल : प्रथम – गुंजन उपाध्याय (पीवीएस इंटर कॉलेज हाथरस), द्वितीय – पलक शर्मा (कन्या इंटर कॉलेज सासनी), तृतीय – शिल्पा (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हाथरस)।
  • नृत्य समूह : प्रथम – सासनी विद्यापीठ सासनी, द्वितीय – ओएमवी स्कूल हसायन, तृतीय – सुरजोबाई कन्या इ०का० हाथरस।
  • संगीत गायन एकल : प्रथम – फरहान खान (पीबीएएस इंटर कॉलेज), द्वितीय – तनीषा उपाध्याय (रामचन्द्र कन्या इ०का०), तृतीय – आदर्श शर्मा (ओएमवी इ०का० हसायन)।
  • चित्रकला द्वि-आयामी : प्रथम – हेमलता (जवाहर स्मारक इ०का० मीतई), द्वितीय – श्वेता शर्मा (राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज), तृतीय – प्रगुन नारायण दुबे (केएल जैन इण्टर कॉलेज सासनी)।
  • खेल-खिलौने स्थानीय शिल्प : प्रथम – रितिका वार्ष्णेय एवं कशिश वार्ष्णेय (रामचंद्र कन्या इंटर कॉलेज), द्वितीय – कृष्ण वर्मा एवं ट्विंकल (सीएलआरएन सेकसरिया इंटर कॉलेज), तृतीय – कृष्ण एवं विजय कुमारी (राजकीय हाई स्कूल दरकोली)।
  • मूर्ति कला : प्रथम – लवी (आदर्श इंटर कॉलेज महो), द्वितीय – दीक्षा (सासनी विद्यापीठ सासनी), तृतीय – कुमकुम (रामचंद्र कन्या इंटर कॉलेज हाथरस)।

कार्यक्रम का संचालन कुमुद शर्मा ने किया। निर्णायक मंडल में विनोद रावत, बिंदु गौड़, धीरेन्द्र सिंह एवं रंजीत कुमार शामिल रहे। अभिलेखीकरण का कार्य श्वेता सिंह, चमन शर्मा एवं साधना सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाकिर अली, हरीओम वर्मा, मोनिका वार्ष्णेय, सृष्टि गौतम, दीपिका, रजनी यादव, सीमा दिवाकर, सौम्या माहेश्वरी, धर्म सिंह, चन्द्र प्रकाश, हरीनन्दन सहित कई शिक्षक एवं सहयोगी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page