हाथरस 28 अगस्त । मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने आज जनपद में शिक्षा से जुड़े विभिन्न कार्यालयों एवं विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, जिला समन्वयक, सहायक लेखाकार व कम्प्यूटर आपरेटर सहित कुल 13 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। कार्यालय कक्ष में अभिलेख अव्यवस्थित पाए गए। सीडीओ ने निर्देश दिए कि सभी अभिलेख व्यवस्थित किए जाएँ और जो अभिलेख वीडिंग योग्य हैं, उनकी नियमानुसार वीडिंग कराई जाए। अनुपस्थित कर्मचारियों का 28 अगस्त का वेतन/मानदेय अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है और उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इसके बाद सीडीओ ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक कला प्रतियोगिता में मौजूद थे, लेकिन इस दौरान 4 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय में बैठक कक्ष व अन्य कक्ष गंदे मिले और अभिलेख अव्यवस्थित पाए गए। सीडीओ ने तत्काल सफाई कराने व अभिलेख व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन/मानदेय भी रोकने के आदेश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हाथरस का भी जायजा लिया गया। यहाँ 94 पंजीकृत बालिकाओं में से 71 उपस्थित मिलीं। अनुपस्थित 23 बालिकाओं के अभिभावकों को बच्चों को विद्यालय भेजने हेतु कहा गया। कई माह से अनुपस्थित छात्राओं के अभिभावकों को नोटिस जारी करने के निर्देश बीएसए को दिए गए। छात्रावास का निरीक्षण करते हुए पाया गया कि कक्ष संख्या 03 की छत क्षतिग्रस्त है, जिस पर तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए गए। साथ ही विद्यालय प्रांगण में खुले मेनहोल पर सुरक्षा हेतु लोहे/सीमेंट का ढक्कन लगवाने को कहा गया। किचिन और डायनिंग हाल की व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया। सीडीओ ने निर्देश दिए कि प्रतिदिन बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन दिया जाए और दूध की व्यवस्था स्वयं सहायता समूह से कराई जाए।