सिकंदराराऊ 27 अगस्त । क्षेत्र के गांव बघराया में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर गणेश पूजा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक वीरेंद्र सिंह राणा मौजूद रहे। इस दौरान विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार है, जिसे देशभर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार इसी दिन भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था। उन्होंने बताया कि कई प्रमुख स्थानों पर गणेश जी की बड़ी प्रतिमाएं स्थापित कर नौ दिनों तक पूजन किया जाता है और फिर गानों-बाजों के साथ जल में विसर्जन किया जाता है। भगवान गणेश को लंबोदर के नाम से भी जाना जाता है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर महिपाल सिंह, मोहित सिंह, जगदीश मास्टर, सत्यवीर सिंह, मुकेश कुमार, ओमप्रकाश, मुनि सिंह, प्रमोद सेंगर, गजेंद्र प्रताप सिंह, सुनील सिंह, रामस्वरूप सिंह कुशवाह, संजीव सिंह, छोटे सिंह प्रधान सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।