सिकंदराराऊ (हसायन) 27 अगस्त । हसायन विकासखंड के ग्राम पंचायत बसई बावस में दलित दिव्यांग क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय कुमार जाटव पिछले तेरह दिनों से डॉ.भीमराव आंबेडकर पार्क के पास अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वे अपनी छह सूत्रीय मांगों के निस्तारण के लिए आवाज उठा रहे हैं, लेकिन जिला, तहसील और विकासखंड स्तर के जिम्मेदार अधिकारी उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहे। संजय जाटव ने भ्रष्टाचार के कई प्रकरणों का हवाला देते हुए बताया कि ब्लॉक हसायन में क्षेत्र पंचायत निधि से बने शहीद स्मारक को लेखाकार, जेई और ठेकेदार द्वारा तोड़कर टेंडर किए गए और सरकारी धन हड़प लिया गया है। इसके अलावा, ब्लॉक में निर्माण कार्यों को शासनादेश के खिलाफ तोड़ा गया और ठेके स्थानीय रोजगार सेवकों के परिवारजनों को दिए गए। प्याऊ खराब हालत में हैं और पेयजल परियोजनाओं में फर्जी एम.बी.कर के भुगतान की शिकायत भी उन्होंने की। मनरेगा तालाबों की फर्जी भुगतान, ग्राम पंचायत भेंकुरी की नाली में भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। संजय जाटव ने कहा कि जांच के नाम पर लीपापोती हो रही है और अब तक किसी जिम्मेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। धरना प्रदर्शन के दौरान उनकी और उनकी गर्भवती पत्नी शीतल की तबीयत खराब हो चुकी है और यदि उन्हें कोई अनहोनी होती है, तो इसके जिम्मेदार जिला प्रशासन, सीडीओ, डीडीओ, बीडीओ और लेखाकार होंगे।