Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 27 अगस्त । संत फ्राॅसिस इण्टर काॅलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा वृक्ष लगाओ, पर्यावरण बचाओ, ’विषय पर जन जागरूक करने के लिये ’लघु नुक्कड़ नाटिका’ की प्रस्तुति ’ हाथरस सिटी’ स्टेशन पर यात्रियों के समक्ष प्रस्तुत की। विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने एक सुन्दर पहल करते हुए विद्यालय से बाहर आकर पर्यावरण की गम्भीर समस्या पर सुन्दर प्रस्तुति कर सभी को वृक्ष की उपयोगिता व जलवायु परिर्वतन की गम्भीर समस्या से सब यात्रियों को अवगत कराया तथा इस गम्भीर समस्या के समाधान के लिये सबको हर वर्ष एक-एक वृक्ष अपने जन्मदिवस पर अपनी माॅ के नाम लगाने का आह्वान किया। इस प्रस्तुति को लगभग तीस बच्चों ने दिया। साथ ही बच्चों ने स्टेशन अधीक्षक व यात्रियों को एक-एक पौधा रोपित, अपने -अपने आसपास करने को दिया। इस अवसर पर भारी संख्या में यात्रियों ने इस प्रस्तुति को देखा व छात्र-छात्राओं के इस प्रयास की सराहना की। नाटिका के अंत में छात्र-छात्राओ ने सभी को वृक्षों को बचाने व उनको न काटने, व सरक्षित करने की शपथ दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page