हाथरस 27 अगस्त । श्यामकुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इण्टर काॅलेज एवं आरकेएसके इण्टरनेशनल स्कूल में बुद्धि, समृद्धि, विघ्नहर्ता एवं मंगलकर्ता भगवान श्री गणेश का जन्मोत्सव धूम-धाम से मानाया गया। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, पूर्व प्रधानाचार्या शैलकांता गुुप्ता, प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड0) प्रधानाचार्या पूनम वाष्र्णेय, आरकेएसके की प्रधानाचार्या ज्योति सिंह ने बुद्धि, साहस, रिद्धि-सिद्धि एवं सुख-संपदा के दाता भगवान शिव एवं माता पार्वती के लाडले पुत्र भगवान श्री गणेश के छवि-चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित डीआरबी के पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त ने कहा कि भगवान गणपति के स्मरण मात्र से सम्पूर्ण विघ्न-बाधा समाप्त हो जाते हैं। इसलिए सम्पूर्ण संसार में मांगलिक कार्यों के अवसर पर हिन्दुओं द्वारा सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश की पूजा एवं आराधना की जाती है। भगवान श्री गणेश का विशाल मस्तिष्क बुद्धि, बडे-बडे कान उत्कृष्ट वार्तालाप को श्रवण करने, लम्बी सूड़ दूरदर्शी होने एवं उनका सम्पूर्ण व्यक्तित्व समस्त गुणों का अक्षय भंड़ार है। यदि हम भगवान श्री गणेश के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने कार्यों का शुभारम्भ करेंगे, फिर ऐसा कौन-सा लक्ष्य शेष रह जाता है, जिसे हम प्राप्त न कर सकें।
इस अवसर पर भगवान गणेश के रूप में आशी एवं अर्पित ने समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में प्रनिका, राघव, लावन्या, वेदिका, नव्या, कल्प, जानवी, भूमिका, अल्केश, परिधि, उपासना द्वारा प्रस्तुत ‘‘ओ माई फ्रेन्ड गनेशा’’ की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। प्रद्युम्न एवं मिस्टी द्वारा श्री गणेश के पिता देवाधिदेव महादेव का ‘शिव-रूद्राष्टम’ का मधुर लय, ध्वनि एवं उत्कृष्ट स्वर में जब पाठ किया, तो वातावरण भक्तिमय हो गया। संजय मिश्रा, गीता गौतम, ने भगवान गणेश के भजन एवं स्तुति की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में मौ0 दानिश, सुनीता राय, प्रियंका जैन, जीतू अरोरा, पुनीत गुप्ता, पुनीत वाष्र्णेय, मुस्कान शर्मा, मानसी वर्मा, सत्यवती, राजेन्द्र प्रसाद आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 रेखा जादौन एवं ई0 गजल सौखिया द्वारा किया गया। अन्त में संस्था के डायरेक्टर स्वंतत्र कुमार गुप्त ने छात्र-छात्राओं से भगवान श्री गणेश के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।