हाथरस 26 अगस्त । हाथरस के प्रसिद्ध लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज का शुभारंभ कल सुबह से होने जा रहा है। मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष तौर पर काम तेज कर दिया है। मंदिर परिसर में ऊपरी हिस्से (गुम्मद) पर रंग-बिरंगी लाइटें लगाई जा रही हैं। लकड़ी की प्लाई से आध्यात्मिक प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं, जिनपर कान्हा, दाऊ बाबा जैसे धार्मिक चित्रों के कटआउट सजाए गए हैं। मेले में दुकानें और झूले भी जल्द शुरू होने की संभावना है। हालांकि, सोमवार को हुई तेज बारिश ने तैयारियों में बाधा डाली। रेवती मैया पंडाल में पानी भर गया और आसपास की मिट्टी की फिसलन से कार्य में देरी हुई। भारी मशक्कत के बाद पानी को नाली के जरिए निकाला गया। लेकिन मुख्य पंडाल के गलियारों में जलभराव की समस्या नहीं आई, जिससे प्रशासन की व्यवस्था की सफलता दिखी। इस बार मेले में आने वालों के लिए जिला प्रशासन ने पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाया है। मेले में वाटर कूलर लगाए गए हैं, जो 24 घंटे ठंडा पानी उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा पुराने रिसीवर शिविर वाले गलियारे में कई नल भी लगाए गए हैं। इनसे 24 घंटे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित रहेगी। एसडीएम सदर राजबहादुर सिंह ने बताया कि इस व्यवस्था से मेले में आने वालों को पानी खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस प्रकार, तैयारियों के साथ ही सुरक्षा और सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा गया है ताकि मेले का आयोजन सफलतापूर्वक हो सके।