हाथरस 26 अगस्त । शहर में गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार मिठाई विक्रेता गणपति बप्पा के भोग के लिए विभिन्न प्रकार के मोदक बना रहे हैं, जिनमें कोकोनट, चॉकलेट, चूरमा और बेसन के मोदक प्रमुख हैं। इसके साथ ही मोतीचूर के लड्डू भी बड़े पैमाने पर तैयार किए जा रहे हैं। मंदिरों में गणपति के स्वागत के लिए सजावट और तैयारी चल रही है। मिठाई कारोबारियों को इस वर्ष अच्छी बिक्री की उम्मीद है, क्योंकि 27 अगस्त से श्रीगणेश महोत्सव की शुरुआत हो जाएगी। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक मोदक और लड्डू बनाने वाले कारीगर तेजी से काम में जुटे हैं। देसी घी की मिठाइयों में विभिन्न स्वादों के मोदक ग्राहकों को लुभा रहे हैं। श्रद्धालुओं की ओर से केसर और मेवों के लड्डू की भी काफी मांग देखने को मिल रही है।
वहीं, गणेश भगवान की मूर्तियों की बिक्री भी इस बार काफी अच्छी रही है। जिले के कई स्थानों पर मूर्तिकार 1 फीट से लेकर 10 फीट तक की गणपति प्रतिमाएं बना रहे हैं। मूर्तियों की कीमत ₹100 से ₹10,000 तक है, जो अलग-अलग आकार और डिज़ाइन पर निर्भर करती है।
मोदक-लड्डू के दाम
-
केसर लड्डू: ₹520 प्रति किलो
-
ड्राईफ्रूट लड्डू: ₹600 प्रति किलो
-
बेसन मोदक: ₹520 प्रति किलो
-
चॉकलेट मोदक: ₹520 प्रति किलो
-
चूरमा मोदक: ₹520 प्रति किलो
-
कोकोनट मोदक: ₹380 प्रति किलो
-
बूंदी लड्डू: ₹160 प्रति किलो
-
बेसन लड्डू: ₹180 प्रति किलो
इस पर्व के दौरान मिठाई विक्रेता और मूर्तिकार दोनों को कारोबार में बढ़त की उम्मीद है, और पूरे शहर में उत्सव का माहौल नजर आ रहा है।