हाथरस 26 अगस्त । जनपद हाथरस में आयोजित होने जा रहा 114वां प्रसिद्ध लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज का आयोजन भव्यता और सुरक्षा के साथ संपन्न हो, इसके लिए जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से मेला परिसर का भ्रमण कर संपूर्ण तैयारियों का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मेला परिसर में पार्किंग स्थल, दंगल स्थल, प्रशासनिक शिविर, दुकानों व झूलों के स्थान, विभिन्न संगठनों/राजनीतिक दलों के शिविर, और आने-जाने के मार्गों का अवलोकन कर सुरक्षा एवं सुविधा व्यवस्था की समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही सपष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कृष्ण नारायण, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर गिरीश चन्द्र गौतम एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश
- मेला क्षेत्र में तैनात सभी पुलिसकर्मी आमजन के साथ शालीन व्यवहार करें, किसी के साथ दुर्व्यवहार न हो।
- सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने ड्यूटी स्थल पर समय से पहुँचें, अधीनस्थों से समन्वय स्थापित करें और पूर्ण जानकारी के साथ कार्य करें।
- ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी अच्छे टर्नआउट के साथ, सेवाभाव और सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाएं।
- भीड़ नियंत्रण के लिए सीटी का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।
- राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को विधिवत ड्यूटी ब्रीफिंग दें, ताकि किसी प्रकार की भ्रांति न हो।
- आमजन को उनके वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करने के लिए प्रेरित करें।
सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाएं
- मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल और ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।
- रेडियो संचार प्रणाली के माध्यम से ड्यूटी पर तैनात कर्मियों से तुरंत संपर्क संभव होगा।
- हैंड हेल्ड सेट, रूफ टॉप ड्यूटी, और सादे कपड़ों में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।
- मेला परिसर और मंदिर क्षेत्र की सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी सुनिश्चित की गई है।
- फायर सर्विस की गाड़ियां और सचल फायर दस्ते भी मंदिर परिसर के आसपास मौजूद रहेंगे।
- आमजन की सुविधा हेतु कंट्रोल रूम, पीए सिस्टम, साइन बोर्ड व पार्किंग संकेतक लगाए गए हैं।
विशेष प्रबंध
- मेला परिसर में स्थाई मेला थाना की स्थापना की गई है।
- जनपद के अतिरिक्त, बाहरी पुलिस बल व पीएसी की ड्यूटी भी लगाई जाएगी।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप मेला आयोजन को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने की दिशा में सभी विभागों द्वारा युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।