हाथरस 26 अगस्त । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस तथा क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निर्देशन में थाना सादाबाद पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए कूटरचित दस्तावेजों से फर्जी बैनामा कर धोखाधड़ी व अवैध वसूली का प्रयास करने वाले शातिर अभियुक्त सोनू पाराशर को गिरफ्तार किया है। इस मामले की शुरुआत दिनांक 10 दिसंबर 2024 को हुई जब वादी मुकेश शर्मा पुत्र बृजमोहन शर्मा निवासी ग्राम बैदई, जनपद हाथरस ने थाना सादाबाद में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्होंने व उनके सहयोगियों (अंकुश गौड़, कमल उपाध्याय, विनय उपाध्याय व अंकुश कुमार) के नाम पर भूमि गाटा संख्या 951, मौजा मादाबाद, रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित संपत्ति की वैध रजिस्ट्री दिनांक 24 अप्रैल 2024, 09 अक्टूबर 2024 और 14 नवंबर 2024 को कराई थी। लेकिन आरोपी सोनू पाराशर, अभिषेक चौधरी, रामसहाय, और अरुण कुमार ने एक फर्जी महिला शारदा देवी के नाम से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दिनांक 21.11.2024 को उक्त भूमि का फर्जी बैनामा करा लिया, और वादी से अवैध वसूली का प्रयास किया। साथ ही उसे लगातार धमकियां दी जा रही थीं। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मु0अ0सं0 314/25 अंतर्गत बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
कल सोमवार को थाना सादाबाद पुलिस द्वारा फरार व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोनू पाराशर पुत्र रामबाबू पाराशर निवासी जवाहर बाजार, सादाबाद को गिरफ्तार किया गया।