हाथरस 25 अगस्त । ब्रज के प्रसिद्ध 114वें लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव में इस बार का विराट अखिल भारतीय कुश्ती दंगल ऐतिहासिक होने जा रहा है। मेला आयोजकों ने जानकारी दी है कि इस बार देश-विदेश के नामी पहलवानों की रोमांचक कुश्तियां दंगल प्रेमियों को देखने को मिलेंगी। खास बात यह है कि इस बार दंगल में बॉलीवुड अभिनेता व ‘बिग बॉस’ 3 के विजेता विंदू दारा सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वे 2 सितम्बर को हाथरस पहुंचेंगे। विंदू ने एक वीडियो संदेश जारी कर सभी को दंगल में आने का निमंत्रण दिया है। दंगल संयोजक पं. संदीप शर्मा ने बताया कि दंगल में भारत केसरी, हिन्द केसरी, महाराष्ट्र केसरी, अज केसरी सहित कई अंतरराष्ट्रीय और ओलंपियन पहलवान अखाड़े में दमखम दिखाएंगे। पहली बार विदेशी पहलवानों की कुश्तियां भी हाथरस में कराई जाएंगी, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण होंगी।
यह हैं दंगल कमिटी
अखिल भारतीय कुश्ती दंगल के आयोजन को सफल बनाने के लिए पं० श्यामसुन्दर शर्मा उर्फ बंटी भैया दंगल अध्यक्ष, मदन गोपाल वाष्णेय रेडीमेड वाले दगल सह संयोजक, ब्रजेश सारस्वत दंगल सह सयोंजक, दंगल निर्देशक ठा. अनिल सिसौदिया जिला मीडिया प्रभारी भाजपा, मुख्य व्यवस्थापक अभिषेक रंजन आर्य प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख हिन्दू जागरण मच, स्वागताध्यक्ष संतोष शर्मा कॉलोनाइजर, सह स्वागताध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल युवा उद्यमी, मीडिया प्रभारी विकास भारद्वाज, सह मीडिया प्रभारी डा. ललितेश शर्मा, कोषाध्यक्ष यवन चौहान युवा समाजसेवी, बनाये गये हैं। जबकि व्यवस्था समिति में सुधीर पचौरी युवा सक्रिय नेता, सुभाष उपाध्याय पूर्व मुख्य संयोजक श्री ब्राहमण महासभा, नीरज गौतम, विपुल गौड़, प्रदीप शर्मा, ठा० तेजपाल सिंह जीतू पहलवान, हरिओम पहलवान, सौरभ शर्मा (आर०टी०ओ०) रजत चौधरी, मुकेश शर्मा नेताजी, विजुआ पंडित, योगेश शर्मा, अमन कौशिक कड़ी मेहनत कर रहे हैं।