हाथरस 25 अगस्त । सहायक निदेशक मत्स्य राहुल कुमार ने आम जनता को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित राज्य सेक्टर की निम्नलिखित योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर आवेदन की प्रारंभिक अवधि 24 जुलाई से 14 अगस्त तक निर्धारित थी, जिसे अब पुनः बढ़ाकर 15 अगस्त से 31 अगस्त तक कर दिया गया है।
योजनाएं
- संघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना
- मत्स्य पालक कल्याण कोष अंतर्गत अंतर्राज्यीय भ्रमण, दक्षता विकास, प्रदर्शनी एवं सेमिनारों के लिए मत्स्य पालकों/मछुआरों का प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम
लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक योजना के लिए पृथक-पृथक आवेदन करना आवश्यक होगा।
आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन विभागीय पोर्टल पर सीधे या जन सूचना केंद्र के माध्यम से किए जा सकते हैं।
- योजनाओं का विस्तृत विवरण, इकाई लागत, आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक अभिलेख विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
- अधिक जानकारी हेतु कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, कक्ष संख्या 330, विकास भवन, हाथरस में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है।
सभी इच्छुक जनसेवकों से अनुरोध है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन कर अपनी योजना से लाभ सुनिश्चित करें।