मथुरा 25 अगस्त । उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ द्वारा डॉ. राजेन्द्र कृष्ण संगीत महाविद्यालय, मथुरा के सहयोग से आयोजित द्विदिवसीय शास्त्रीय संगीत गायन, वादन एवं कथक नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ काका हाथरसी स्मारक भवन में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने राधा-कृष्ण की छवि पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन कला-संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं।” साथ ही प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में सहयोग का आश्वासन भी दिया।
प्रतियोगिता का उद्देश्य और आयोजन की रूपरेखा
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ से पधारी संगीत सर्वेक्षक श्रीमती रेनू श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए नियमों की जानकारी दी। प्रतियोगिता संयोजक डॉ. राजेन्द्र कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में शास्त्रीय संगीत के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने की प्रेरणा के अंतर्गत यह आयोजन प्रदेश के दूरदराज़ के कला-साधकों को मंच प्रदान करने हेतु किया जा रहा है। डॉ. अग्रवाल ने निर्णायक मंडल का परिचय कराते हुए सभी गुरुओं का स्वागत किया, जिसमें दीपक द्विवेदी (कानपुर) – गायन, अखिलेश मोहन (लखनऊ) – वादन, उमा साहू – कथक नृत्य शामिल रहे।
25 विजेता घोषित, 5 प्रतिभागी फाइनल हेतु चयनित
प्रतियोगिता प्रातःकाल से देर शाम तक चली, जिसमें प्रतिभागियों ने गायन, वादन और नृत्य की विभिन्न शैलियों में अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। निर्णायकों द्वारा मूल्यांकन के उपरांत कुल 25 प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थानों के लिए विजेता घोषित कर प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए, वहीं 5 प्रतिभागियों को फाइनल चरण हेतु चयनित किया गया।
प्रमुख विजेता इस प्रकार रहे
- योगेश शर्मा – ध्रुपद गायन (युवा वर्ग)
- शिखर चतुर्वेदी – ख्याल गायन (बाल वर्ग)
- ध्रुव तिवारी – तबला वादन (किशोर वर्ग)
- गोविंद पटैरिया – तबला वादन (युवा वर्ग)
- अभिषेक शर्मा – कथक नृत्य (युवा वर्ग)
इस आयोजन ने जहां शास्त्रीय संगीत के प्रति युवाओं की प्रतिभा और समर्पण को सामने लाया, वहीं पारंपरिक कलाओं के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में भी एक सार्थक पहल की।