हाथरस 25 अगस्त । निःस्वार्थ सेवा संस्थान (NSS) द्वारा प्रेम रघु हॉस्पिटल ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह विशेष शिविर NSS के प्रवक्ता हिमांशु गौड़ के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और संस्थान के अनेक पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर की शुरुआत भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके उपरांत उपस्थित डॉक्टरों व अतिथियों ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं से नियमित रक्तदान की अपील की।
इस अवसर पर जन्मदिन मना रहे हिमांशु गौड़ ने कहा कि जन्मदिन केवल उत्सव का नहीं, बल्कि सेवा का अवसर होना चाहिए। अगर हर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक नेक कार्य करने का संकल्प ले, तो समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है। मैंने इस दिन को रक्तदान के रूप में मनाकर किसी अनजान ज़िंदगी को बचाने की कोशिश की है – यही मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफ़ा है। संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने रक्तदान को “मानवता की परंपरा” बताते हुए कहा कि रक्तदान सिर्फ जीवन बचाने का कार्य नहीं, बल्कि समाज में परोपकार की भावना को जाग्रत करने का माध्यम है। रक्त की हर बूंद किसी मुस्कान का कारण बनती है।
शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में केक काटकर हिमांशु गौड़ का जन्मदिन पूरे उत्साह और सौहार्द के साथ मनाया गया। इस अवसर पर NSS के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल, कोऑर्डिनेटर चंद्र प्रकाश अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, सह सचिव तरुण राघव, निश्कर्ष गर्ग, वरुण अग्रवाल, रक्तदान प्रभारी ध्रुव कोठीवाल, सतेंद्र मोहन, विशाल सोनी, सुलभ गर्ग, आलोक अग्रवाल, कनज सारस्वत, आशीष अग्रवाल सहित अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। ब्लड बैंक की संचालिका लक्ष्मी गुप्ता व उनकी टीम ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।