सिकंदराराऊ 24 अगस्त । कस्बे के मोहल्ला अनल कॉलोनी निवासी एक व्यापारी की दुकान और मकान पर रविवार की शाम करीब सात बजे संभल पुलिस ने दबिश दी, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। मामला 11 जून का है, जब कस्बे के एक व्यापारी की पत्नी पर बहजोई निवासी महिला ने सोशल मीडिया पर लाखों के गहने हड़पने का आरोप लगाया था। इस मामले में 3 जुलाई को संभल जिले के बहजोई थाना में गजल वार्ष्णेय पत्नी निधीश कुमार ने सिकंदराराऊ निवासी व्यापारी की पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गजल वार्ष्णेय का कहना है कि 17 जनवरी को बहजोई में एक शादी के दौरान सिकंदराराऊ व्यापारी की पत्नी अपने पति के साथ आई थी। उसी दौरान उसने भरोसा जीतकर उससे तीन अंगूठी और एक ब्रेसलेट मांगकर ले लिए थे। आरोप है कि गहनों की वापसी की मांग बार-बार करने के बावजूद आरोपी महिला ने टालमटोल किया और शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी तक दी।
पुलिस की कार्रवाई
इसी मामले में जांच के दौरान संभल पुलिस व्यापारी की दुकान और घर पर नोटिस देने पहुंची, लेकिन व्यापारी और उसकी पत्नी घर पर नहीं मिले। कोतवाली प्रभारी सिकंदराराऊ विजय कुमार सिंह ने बताया कियह मामला हमारे संज्ञान में है। सिकंदराराऊ निवासी व्यापारी की पत्नी के खिलाफ बहजोई थाना क्षेत्र में धारा 316(2), 351(3) में अभियोग पंजीकृत हुआ है। नोटिस तामील कराने के लिए संभल पुलिस आई थी।