हाथरस 23 अगस्त । गणेश चतुर्थी पर श्री दाऊजी महाराज का ऐतिहासिक लक्खी मेला 27 अगस्त से प्रारम्भ होगा। मेले का विधिवत उद्घाटन बल्देव छठ, 29 अगस्त को किया जाएगा।मेला प्रारम्भ होने से पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। इसी क्रम में 23 और 24 अगस्त को मेला परिसर में सभी कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), अधिशासी अभियंता (लो.नि.वि.), प्रभारी अधिकारी द्वितीय, कलेक्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर,मेलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, संजीव कुमार राजपूत (मेला सहायक), विवेक कुमार श्रोती (संबद्ध कार्य, उप जिलाधिकारी सदर) आदि अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी निर्धारित अवधि में अपने दायित्वों का पूर्णतया पालन सुनिश्चित करें, ताकि मेले का आयोजन सफल, सुव्यवस्थित और भक्तों-श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक हो सके।