हाथरस 22 अगस्त । उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं सुचारु विद्युत आपूर्ति देने हेतु 33/11 केवी उपकेंद्र ओडपुरा शहरी पर आरडीएसएस योजना के अंतर्गत वीसीएम व टाउन 3 फीडर पोषक पर जर्जर एलटी केबल बदलने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए कल दिनांक 23 अगस्त को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक खाती खाना, सर्कुलर रोड, सपडिया मंदिर, हनुमान गली, तबेला गली, बिछुआ गली, मालिन गली, चूड़ी गली, नगला सड़क, विद्यानगर, विनायक एनक्लेव, अनमोल रेजिडेंसी आदि स्थानों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं सीनियर सेक्शन इंजीनियर, टीआरडी/ उत्तर मध्य रेलवे, हाथरस जंक्शन द्वारा अपने कार्यालय अवगत कराया गया है कि कल दिनांक 23 अगस्त को रेलवे की 132 केवी लाइन का डिसमेंटल कार्य किया जाना है, जिस कारण कल दिनांक 23 अगस्त को सुबह 10 बजे से सांय 6 बजे तक 33 केवी विद्युत उपकेन्द्र, भोपतपुर से ऊर्जीकृत समस्त क्षेत्रों /संयोजनों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।