हाथरस 22 अगस्त । 114वें श्री दाऊजी महाराज विशाल राजकीय लक्खी मेले में भारतीय जनता पार्टी का शिविर भव्य रूप से लगाया जाएगा। नगर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का उद्घाटन 31 अगस्त 2025, रविवार को शाम 4 बजे किया जाएगा। इसमें जनपद के सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। भाजपा नगर अध्यक्ष ने नगर महामंत्री कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय एवं दिनेश शर्मा की सहमति से शिविर के लिए संयोजक नगर कोषाध्यक्ष रजत अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष पूर्व विस्तारक अंकित गौड़, सह संयोजक अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र ग्रोवर व शक्ति केंद्र संयोजक मनोज शर्मा, व्यवस्थापक बूथ अध्यक्ष शुभम कुलश्रेष्ठ, दीपक माहौर, प्रमोद दहलवी, यश शर्मा (सेवा भारती प्रिंटिंग प्रेस) को घोषित किया है।
आज भाजपा नगर कैंप कार्यालय पर स्वागत समारोह आयोजित हुआ, जिसकी मेजबानी पूर्व जिला महामंत्री संजय सक्सेना ने की। स्वागत के बाद सभी पदाधिकारियों ने शिविर स्थल का निरीक्षण किया।निवर्तमान जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी शिविर का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम से होगा। शिविर में पूरे ब्रज से आने वाले कार्यकर्ताओं का स्वागत-सत्कार किया जाएगा तथा केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर संजय सक्सेना, मोहन पंडित एडवोकेट, प्रशांत शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।