हाथरस 22 अगस्त । आगामी 23 अगस्त 2025 को अहिल्याबाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में आयोजित होने वाले मंडलीय चयन/ट्रायल हेतु हाथरस जिले के खिलाड़ियों का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल आज स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में आयोजित किया गया। यह चयन/ट्रायल उप क्रीड़ा अधिकारी श्री काशी नरेश यादव की देखरेख में वर्षा रानी और सुजी यादव द्वारा सम्पन्न कराया गया।
जूडो (जूनियर वर्ग)
- बालक: गोविंद, नितिन चौधरी, देव चौधरी
- बालिका: स्मृता सिंह
फुटबॉल (सब जूनियर बालक वर्ग)
रोहित, जतिन, मयंक, अमन, कृष्णा कुमार, प्रेम भास्कर। इन चयनित खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व 23 अगस्त को अलीगढ़ में आयोजित होने वाले मंडलीय स्तर के ट्रायल्स में होगा।