हाथरस 22 अगस्त । जिला कृषि अधिकारी निखिल देव तिवारी ने बताया कि अगस्त माह तक जिले में किसानों के लिए यूरिया व डीएपी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अब तक यूरिया की 42,263 मीट्रिक टन आपूर्ति हुई है, जिसमें से 36,239 मीट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है, जबकि 6,024 मीट्रिक टन यूरिया का स्टॉक उपलब्ध है। इसी प्रकार डीएपी की 11,318 मीट्रिक टन आपूर्ति के मुकाबले 9,681 मीट्रिक टन वितरित किया गया है और 1,637 मीट्रिक टन का स्टॉक शेष है। अधिकारियों के अनुसार 800 मीट्रिक टन यूरिया पीसीएफ बफर गोदाम सिकंदराराऊ में भंडारित है। वहीं, इफको डीएपी की 2,600 मीट्रिक टन की रेक 22 अगस्त को हाथरस किला रेक प्वाइंट पर लग चुकी है और इसे सहकारी समितियों को भेजा जा रहा है। इसके अलावा यारा यूरिया की नई रेक भी 22 अगस्त को आने की संभावना है, जिससे सहकारी समितियों व निजी क्षेत्र को आपूर्ति की जाएगी। विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष यूरिया की बिक्री 27 प्रतिशत अधिक दर्ज की गई है।
किसान समृद्धि आयोग के सदस्य ऋषि कुमार जायसवाल, संयुक्त कृषि निदेशक अलीगढ़ मंडल श्रवण कुमार, उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा सतीश मलिक और जिला कृषि अधिकारी के साथ अधिकारियों ने 22 अगस्त को जिले के कई उर्वरक विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। मौके पर किसानों ने बताया कि उन्हें खाद उचित दर पर मिल रही है। अधिकारियों ने दुकानदारों को निर्देश दिया कि बिक्री पंजिका में किसानों के मोबाइल नंबर दर्ज करें, स्टॉक बोर्ड पर उपलब्ध खाद व दरें अंकित करें और बिक्री केवल पॉस मशीन से ही करें। किसानों को सलाह दी गई है कि खाद खरीदते समय आधार कार्ड व खतौनी की छायाप्रति अवश्य साथ रखें।
उर्वरक से संबंधित किसी भी समस्या के निस्तारण के लिए किसान कंट्रोल रूम (मोबाइल नं. 8126556290, 9410290381) पर संपर्क कर सकते हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि निर्धारित दरों से अधिक कीमत वसूलने या टैगिंग करने पर उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कार्रवाई की जाएगी।