हाथरस 22 अगस्त । आरबीएस पब्लिक स्कूल में विद्यालय नेतृत्व की नई घोषणा की गई है। विद्यालय प्रशासन ने सत्र 2025- 26 के लिए नए छात्र प्रतिनिधियों का चयन किया। इस वर्ष अंजलि पलावत को हेड गर्ल तथा अंकित चौधरी को हेड बॉय चुना गया | यह प्रक्रिया चुनाव द्वारा की गयी जिसमे वोट देकर विद्यार्थियों ने हेड बॉय और हेड गर्ल को चुना और उनको जिम्मेदारी सौंपी गई।
साथ ही विभिन्न हाउस के कैप्टन निम्न प्रकार से चुने गए –
- टैगोर हाउस कैप्टन – कुमकुम, मनदीप
- रमन हाउस कैप्टन – नंदिनी, अमन शर्मा
- अशोका हाउस कैप्टन – भूमि, गौरव प्रताप
- प्रताप हाउस कैप्टन – निधि, विशेष प्रताप सिंह
विद्यालय प्रबंधक रजनेश कुमार, सोनिया सिंह ने सभी नए नेतृत्वकर्ताओं को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे अनुशासन, निष्ठा और मेहनत के साथ विद्यालय का गौरव बढ़ाएँगे और विद्यालय
प्रधानाचार्य राजेश यादव ने शुभकामनाएँ दी, जिसमे सभी शिक्षक शामिल थे।