हाथरस 21 अगस्त । शहर की लक्ष्मीपुरम कॉलोनी निवासी छात्रा मानसी शर्मा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के दीक्षांत समारोह में तीन स्वर्ण पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मानसी शर्मा को पंडित मोतीलाल नेहरू स्वर्ण पदक, श्री जवाहरलाल नेहरू स्वर्ण पदक और स्वर्गीय श्री मोहम्मद सैफुल्लाह खान स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। मानसी को यह सम्मान एलएलबी परीक्षा में पूरे विश्वविद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए मिला है।
बेटी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए दाखिला दिलाया
मानसी के पिता एवं अक्रूर इंटर कॉलेज हाथरस के हेड क्लर्क कृष्ण कुमार जनार्दन ने कहा कि कानून की पढ़ाई अक्सर पुरुषों का वर्चस्व मानी जाती है, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए आगरा कॉलेज, आगरा में दाखिला दिलाया। मानसी रोजाना हाथरस से बस द्वारा आगरा क्लास अटेंड करने जाती थीं। आने-जाने में करीब 5 घंटे का समय और भारी थकान के बावजूद उन्होंने पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित रखा।
पिता को हार्ट अटैक और मां का हुआ एक्सीडेंट
मानसी ने हमारा हाथरस से बातचीत में बताया कि मई-जून में होने वाले फाइनल एग्जाम से ठीक पहले परिवार पर संकट आ गया। 7 मार्च को पिता को हार्ट अटैक आया और तीन दिन बाद मां पूनम शर्मा सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं और उनकी रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर हो गई। ऐसे हालात में पढ़ाई और क्लास अटेंड करना बेहद मुश्किल हो गया।इसके बावजूद मानसी ने हार नहीं मानी। दिन में माता-पिता की देखभाल की और रात में पढ़ाई जारी रखी। इस दौरान उनके बड़े भाई आकाश शर्मा ने भी पूरा सहयोग दिया। मेहनत और संघर्ष का परिणाम यह रहा कि फाइनल एग्जाम में मानसी ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया और भाई के साथ दीक्षांत समारोह में शामिल हुई। जनपद हाथरस के लिए मानसी शर्मा की यह उपलब्धि न सिर्फ गौरव का विषय है बल्कि उन छात्राओं के लिए प्रेरणा भी है जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने सपनों को पूरा करना चाहती हैं।