हाथरस 21 अगस्त । शहर के रामलीला ग्राउंड स्थित प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के कार्यालय पर मेला श्री दाऊजी महाराज में होने वाले पत्रकार सम्मेलन के संयोजक राजकुमार वार्ष्णेय का स्वागत एवं सम्मान किया गया। पत्रकार सम्मेलन के संयोजक ने पत्रकार सम्मेलन को सभी पत्रकार बंधुओं के सहयोग से ऐतिहासिक सफल आयोजन का वादा किया। प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के कार्यालय पर पत्रकार सम्मेलन के संयोजक राजकुमार वार्ष्णेय का सभी पत्रकारों द्वारा पटका पहनाकर एव मिष्ठान खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया।
स्वागत उपरांत प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने कहा कि पत्रकारिता की सुचिता बनाये रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। हम सभी एकजुटता के साथ पत्रकारिता और पत्रकारों के उत्थान के लिये आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मेला श्री दाऊजी महाराज में पत्रकार सम्मेलन के लिये राजकुमार वार्ष्णेय को संयोजक बनाया है। सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु हम सभी राजकुमार वार्ष्णेय को पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुये सम्मेलन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनायेगे।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शम्मी गौतम एवं दीपेश भारद्वाज ने भी कहा कि पत्रकार सम्मेलन सभी पत्रकारों के सहयोग से आयोजित कराया जाना अच्छी व सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा पत्रकारों के हित में कोई भी संगठन बाद में है, पहले पत्रकार व पत्रकार हित है और इसी परिकल्पना पर पत्रकार सम्मेलन कराए जाने का निर्णय बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर पत्रकार सम्मेलन के संयोजक राजकुमार वार्ष्णेय ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि पत्रकार सम्मेलन किसी संगठन द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मै स्पष्ट करता हूँ कि पत्रकार सम्मेलन पत्रकारों का है और इसे सभी पत्रकार साथियों के सहयोग से भव्यता प्रदान की जायेगी। उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से आह्वान करते हुये कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न देकर एकजुटता के साथ पत्रकार सम्मेलन में पहुँचकर सम्मेलन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनायें। सभी पत्रकार साथियों का सम्मान बनाये रखना ही मेरा संकल्प है।। इस अवसर प्रेस क्लब के अध्यक्ष उमाशंकर जैन , शम्मी गौतम ,दीपेश भारद्वाज , पुष्कर कुमार ,राजदीप तोमर ,ब्रजेश मिश्र , शुभम गुप्ता ,राहुल शर्मा , जिनेन्द्र जैन ,आशीष सेंगर , उमाकांत पुंडीर , शैलेन्द्र कुमार सिंह ,उमाकांत बॉबी , पीयूष बब्बू ,सुनील कुमार , मोनू क़ुरैशी आदि मौजूद थे।