हाथरस 21 अगस्त । हर शुभ कार्य में सबसे पहले पूजे जाने वाले विघ्नहर्ता गौरीपुत्र भगवान गणेश जी के आगमन को लेकर जिलेभर में उत्साह बढ़ता जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक बप्पा की धूम मचने वाली है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद अब गणेश महोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस पर्व को खास बनाने के लिए मूर्ति निर्माण करने वाले कारीगरों ने प्रतिमाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। जिले में कई स्थानों पर मूर्तियों का निर्माण चल रहा है। मूर्तिकार 1 फीट से लेकर 10 फीट तक की गणपति प्रतिमाएं बना रहे हैं, जिनकी कीमत ₹100 से लेकर ₹10,000 तक है। इन मूर्तियों को पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) से तैयार किया जा रहा है और उन्हें जल्दी घुलनशील बनाने के लिए नारियल की जूट भी मिलाई जा रही है। इस बार 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। अभी ग्राहक केवल दाम पूछने पहुंच रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि प्रतिमाओं की बिक्री अगले एक हफ्ते में शुरू हो जाएगी।