हाथरस 19 अगस्त । शिक्षकों की शैक्षिक दक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दून पब्लिक स्कूल, हाथरस में विद्यालय प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल, हाथरस जनपद, ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर के कुशल नेतृत्व में एक दिवसीय “STEM DLD एक्सपर्ट-लेड” कार्यशाला का विद्यालय सभागार में सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन वैभव आर्या, शुभम गर्ग, शिवानी कुशवाहा एवं नैतिक राठौर रहे।
कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा संयुक्त रूप से मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यशाला में जिले के प्रमुख विद्यालयों में -दून पब्लिक स्कूल, हाथरस, सीमैक्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सासनी, एस०बी०एस० पब्लिक स्कूल, सेंट मारुति पब्लिक स्कूल, एस०एस०डी० पब्लिक स्कूल, हाथरस के कुल 25 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यशाला का उद्देश्य साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एंड मैथमेटिक्स के ज्ञान को बढ़वा देना है एवं शिक्षकों को उनके नवीन आयामों से परिचित कराना तथा उन्हें नवोन्मेषी शिक्षण पद्धतियों से सशक्त बनाना था। विशेषज्ञ प्रशिक्षकों ने विभिन्न गतिविधियों, डेमोंस्ट्रेशन, प्रेजेंटेशन, वीडियो और विचार-विमर्श के माध्यम से शिक्षकों को प्रयोगात्मक एवं छात्र-केंद्रित शिक्षण की ओर उन्मुख किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण न केवल शिक्षकों के ज्ञान को समृद्ध करते हैं बल्कि छात्रों की रचनात्मकता, जिज्ञासा एवं समस्या-समाधान क्षमता को भी नई दिशा प्रदान करते हैं। अंत में प्रतिभागी शिक्षकों ने इस कार्यशाला को अत्यंत लाभकारी बताया और कहा कि वे यहाँ से प्राप्त अनुभवों को अपने विद्यालयों में लागू करेंगे। कार्यशाला का समापन सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरण एवं सामूहिक फोटो के साथ हुआ।