हाथरस 18 अगस्त । उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं सुचारु विद्युत आपूर्ति देने हेतु 33/11 केवी ओढ़पुरा (शहरी) पर आरडीएसएस योजना के अंतर्गत टाउन वन एवं वीसीएम पोषक पर जर्जर एलटी केबल बदलने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए कल दिनांक 19 अगस्त को प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे तक उद्योगशाला, गणपति नगर, ओढ़पुरा तिराहा, खातीखाना, सर्कुलर रोड, सपडिया मंदिर, हनुमान गली, तबेला गली, बिछुआ गली, चूड़ी वाली गली आदि स्थानों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
वहीं दाऊजी महाराज मेले में निर्बाध आपूर्ति देने हेतु अनुरक्षण एवं लाइन मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके लिए कल दिनांक 19 अगस्त को प्रातः 8 बजे से सुबह 11 बजे तक 33/11 केवी वाटर वर्क्स से पोषित ढकपुरा फीडर के अंतर्गत वाटर वर्क्स कॉलोनी, वर्मा कॉलोनी, कुसवाह नगर, ढकपुरा समेत अन्य इलाकों की बिजली बाधित रहेगी। वहीं 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र प्रगतिपुरम का अनुरक्षण एवं मरम्मत कार्य किया जायेगा, जिसके लिए कल 3 बजे से सांय 4:30 बजे तक बागला हॉस्पीटल, नवल नगर, इंडस्ट्रियल एरिया, साकेत कालोनी, लेवर कालौनी, अलीगढ़ रोड, आदि स्थानों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।