
हाथरस 18 अगस्त । मानव अधिकारों के संरक्षण और संवर्धन का कार्य कर रही एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स (एडीएचआर) संस्था लगातार अज्ञात शवों का धार्मिक रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार कर समाज में मानवता का संदेश दे रही है। इसी क्रम में संस्था की देखरेख में और समाजसेवी सुनीत आर्य के नेतृत्व में एक अज्ञात शव का दाह संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार की व्यवस्था में एनएसएस अध्यक्ष सुनील अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। गौरतलब है कि 11 अगस्त को हाथरस रोड रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पर एक युवक का रेल से कटा हुआ शव मिला था। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई गई। उसने केसरिया रंग का गमछा पहन रखा था। जीआरपी पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे रखा, लेकिन शिनाख्त न हो पाने पर शव को लावारिस घोषित कर पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद जीआरपी पुलिस ने समाजसेवी सुनीत आर्य व प्रवीन वार्ष्णेय से अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया। समाजसेवियों ने आगे आकर शव का हिंदू रीति-रिवाज से दाह संस्कार कराया। अंतिम संस्कार में प्रवीन वार्ष्णेय (राष्ट्रीय महासचिव, एडीएचआर), समाजसेवी सुनीत आर्य, एनएसएस अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, आयोग दीपक, बंटी भाई कपड़े वाले, तरुण राघव, दिव्यांशु वार्ष्णेय सहित जीआरपी हाथरस सिटी के विजय कुमार व अवन कुमार उपस्थित रहे।