हाथरस 18 अगस्त । जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बचपन प्ले स्कूल हाथरस में बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव से नंद उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चे भगवान श्रीकृष्ण और राधा की वेशभूषा में सजे-धजे नजर आए। छोटे-छोटे कान्हा और राधा ने जब मंच पर आगमन किया तो पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीकृष्ण भक्ति गीतों से हुई, जिसमें बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। विद्यालय के अन्य बच्चों ने भी पारंपरिक परिधान धारण कर इस पावन पर्व को और अधिक रंगीन बना दिया। नन्हे-मुन्नों की अदाएँ और उनकी झूमती झूमरियाँ देख अभिभावक और शिक्षक तालियों से सभागार गूंजा उठे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन नन्हे बच्चों को हमारी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ते हैं। साथ ही उनमें भक्ति, आस्था और नैतिक मूल्यों के प्रति सजगता भी जागृत होती है। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को माखन-मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया और सभी ने भगवान श्रीकृष्ण की आरती कर उनके आशीर्वाद की कामना की।