हाथरस 18 अगस्त । दून पब्लिक स्कूल हाथरस के प्रधानाचार्य जेके अग्रवाल के निर्देशन में दो प्रतिभाशाली सितारों ने अपनी मेहनत, लगन, प्रतिभा और हुनर से विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया है। विद्यालय के मेधावी छात्र सुब्रत अग्निहोत्री ने उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के तत्वावधान में आयोजित मंडल स्तरीय “संस्कृत प्रतिभा खोज” प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय मुकाबले में प्रवेश किया, इस प्रतियोगिता का आयोजन चिरंजी लाल बालिका इंटर कॉलेज, अलीगढ़ में हुआ, जहां सुब्रत ने (बाल वर्ग) में संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की श्रेणी में अपनी ज्ञान- प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इसी कड़ी में विद्यालय की कक्षा बारहवीं के छात्र तपन सिकरवार ने सीबीएसई क्लस्टर XIX के (बालक वर्ग) एथलेटिक चैंपियनशिप के “शॉट पुट थ्रो” में कांस्य पदक जीतकर खेल जगत में अपनी ताकत और तकनीक का जलवा बिखेरा। यह चैंपियनशिप मदर टैरेसा अकैडमी बरोत (बागपत) में 11 अगस्त 2025 से 14 अगस्त 2025 तक आयोजित हुई। तपन के दमदार थ्रो ने उन्हें विजेता मंच तक पहुंचाया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने दोनों विजेता छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सुब्रत और तपन ने यह साबित कर दिया कि स्पष्ट लक्ष्य, निरंतर मेहनत और दृढ़ आत्मविश्वास से प्रत्येक मुकाम हासिल किया जा सकता है। ये उपलब्धियां पूरे विद्यालय परिवार और जनपद के लिए गौरव की बात है।