हाथरस 17 अगस्त । महर्षि गौतम ब्राह्मण महासभा हाथरस की मासिक बैठक महामंत्री पं. कृष्णकांत गौतम के आवास पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक पं. नरेंद्रदत्त गौतम व अध्यक्ष जितेंद्र गौतम ने संयुक्त रूप से की। बैठक की शुरुआत में सर्वप्रथम महर्षि गौतम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया और पूजा-अर्चना की गई। बैठक में चुनाव के दौरान निर्वाचित कोषाध्यक्ष तरुण गौतम ने अपनी निजी व्यस्तताओं के कारण अपने पद से लिखित त्यागपत्र अध्यक्ष जितेंद्र गौतम को सौंपा। त्यागपत्र स्वीकार करते हुए सर्वसम्मति से शिव कालौनी निवासी पं. विनोद गौतम (एडवोकेट) को नया कोषाध्यक्ष चुना गया।
नए वार्ड अध्यक्ष घोषित
- पं. राजकुमार गौतम, विद्यापति नगर → वार्ड नं. 1 वार्ड अध्यक्ष
- शशि गौतम, साकेत कालौनी → वार्ड नं. 4 वार्ड अध्यक्ष
दोनों नवचयनित पदाधिकारियों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने समाज के उत्थान व संगठन की मजबूती पर अपने-अपने विचार रखे। बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं. बुद्धप्रकाश गौतम, अवधेश गौतम, तरुण गौतम, रवि गौतम, राजेश गौतम, सुनहरीलाल गौतम, अनिल गौतम, सुनील गौतम, सुमित गौतम, महेश गौतम, चंद्रपाल गौतम, चंद्रकांत गौतम, शशि गौतम सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।