Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 17 अगस्त । वार्ष्णेय समाज द्वारा संचालित श्री गोविंद भगवान मंदिर में नंदोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ किया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में पागल बाबा की मंडली ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजनों की मधुर वर्षा ने श्रद्धालु भक्तों को अलौकिक आनंद से भर दिया। नंद बाबा के बधाई गीतों पर श्रद्धालु जमकर नाचे और झूम उठे। नंदोत्सव की परंपरा के अनुरूप श्रद्धालुओं पर खिलौने, बर्तन, बिस्कुट और टॉफियां लुटाई गईं, जिससे वातावरण उल्लास और उमंग से भर गया। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधक शैलेन्द्र सर्राफ ने नंद बाबा की भूमिका निभाई। मंदिर अध्यक्ष मुकुल आनन्द वार्ष्णेय कातिब ने पागल बाबा मंडली के संचालक का पगड़ी पहनाकर और दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। इसके उपरांत महाआरती की गई और प्रसादी वितरण हुआ। कार्यक्रम में मंदिर अध्यक्ष मुकुल आनन्द वार्ष्णेय कातिब, महामंत्री रंजीत वार्ष्णेय एडवोकेट, कोषाध्यक्ष योगेन्द्र वार्ष्णेय कुल्ली, प्रबंधक शैलेन्द्र वार्ष्णेय सर्राफ, ओमप्रकाश सर्राफ, लक्ष्मी कांत सर्राफ, धर्मेंद्र (साड़ी वाले), सुभाष चंद कातिब, मनु आनन्द वार्ष्णेय कातिब, मुकेश गुप्ता, दाऊआ वार्ष्णेय, लब्बू वार्ष्णेय, अरविन्द (बीज वाले), अमन वार्ष्णेय, मयंक कुमार, देवांशु, भवतोष, धनी वार्ष्णेय, हेमंत एडवोकेट, प्रियांक, शौरभ, मनी, यीशु, आशुतोष, हेमंत वार्ष्णेय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्यजन मौजूद रहे। नंदोत्सव की भक्ति और उत्साह की छटा देखते ही बन रही थी और पूरा मंदिर परिसर जयकारों और भजनों से गूंज उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page