Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 17 अगस्त । रक्तदान शिविरों का उद्देश्य और महत्व बहुत अधिक है। यह शिविर रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ जरूरतमंद मरीजों के जीवन को बचाने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसी कड़ी में एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स (ADHR) के तत्वावधान एवं गंगचौली प्रधान गौरव प्रताप सिंह के संयोजकत्व में श्रीमती अंगूरी देवी नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, लाढ़पुर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदानियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा और कुल 167 रक्तदानियों ने रक्तदान कर इतिहास रच दिया। माहौल मेले जैसा उत्सवमय हो गया।

रक्तदान का महत्व

वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करने से ग्रामीण समुदाय को रक्तदान का अवसर मिलता है, जिससे समाज में एकता और सहयोग की भावना मजबूत होती है। रक्तदान महादान है, जिससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। दुर्घटना, ऑपरेशन या गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों की मदद संभव होती है। रक्तदान से दाताओं को नियमित स्वास्थ्य जांच का लाभ मिलता है। यह समाज सेवा और मानवीय योगदान का सर्वोच्च उदाहरण है। रक्तदानियों को सुरक्षित सफर के लिए हेलमेट भेंट कर सम्मानित किया गया।

एडीएचआर की मुहिम

राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि एडीएचआर की मुहिम को ग्रामीण स्तर पर भी जन-जन की मुहिम बनाना है, ताकि हर घर में हर वक्त एक रक्तदानी मौजूद रहे। उन्होंने 167 यूनिट संकलन को बहुत बड़ी उपलब्धि बताया और संयोजक गौरव प्रताप सिंह की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

शिविर की सफलता में योगदान

शिविर की सफलता में प्रवीन वार्ष्णेय, गौरव प्रधान, देवेंद्र गोयल, उपवेश कौशिक, शैलेन्द्र सांवलिया, नवीन प्रधान, पुष्पेंद्र पाठक, रजीत चौधरी, अमित, कुलदीप चौधरी, श्याम सुंदर चौधरी, मनोज सिंह, ध्रुव उपाध्याय, विवेक, रवि जोशी, कुलदीप निबोरिया, कन्हैया प्रधान, अजय गुप्ता (कोल्ड वाले), तरुण गुप्ता, अनिल अग्रवाल, मदनलाल वार्ष्णेय, चौधरी इंद्रेश, चौधरी मुरारी, लक्ष्मी वार्ष्णेय सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page