सिकंदराराऊ (हसायन) 16 अगस्त । कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहोरी में एक पच्चीस वर्षीय विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।विवाहित मृतका ने पन्द्रह दिन पहले एक पुत्री को भी जन्म दिया था।पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। शबनम पुत्री फकीर मोहम्मद निवासी मोहल्ला नोखेल सिकन्द्राराऊ की शादी छह साल पहले सिहोरी निवासी सलामत के साथ हुई थी।शबनम का पति सलामत मेहनत मजदूरी करता है।
मृतक विवाहिता शबनम के पिता फकीर मोहम्मद ने परिजनों के साथ अपनी पुत्री शबनम की ससुराल गांव सिहोरी में पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी।मृतक विवाहिता शबनम के पिता व भाई ने बताया कि शबनम के ससुरालीजन शादी के बाद से ही उनकी पुत्री शबनम का उत्पीडन करते रहते और मारपीट करते रहते थे। उन्होने बताया उनकी पुत्री शबनम के शरीर पर चोट के निशान देखें है।मृतका के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस ने अधिकारियो को सूचना देते हुए अवगत कराया है कि शबनम पत्नी सलामत निवासी गांव सिंहोरी थाना हसायन जनपद हाथरस उम्र करीब 26 वर्ष जाति मुस्लिम की मृत्यु हो गई है, जिसकी शादी को 4 वर्ष हुए हैं,शबनम उपरोक्त पिछले दो दिन से बीमार चल रही थी।सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है।मौके पर विवाहिता के परिवरीजन आ गए हैं।कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है