सिकंदराराऊ (हसायन) 16 अगस्त । ग्राम पंचायत नगरिया पट्टी देवरी की गौशाला में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा अर्चना करने पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय गौमाता महासंघ के गौरक्षक दल के पदाधिकारियों को न सिर्फ बाहर इंतज़ार करना पड़ा बल्कि गौशाला की बदहाल स्थिति उजागर होने पर पत्रकार पर हमला तक हो गया। बरसात के मौसम में गौशाला कीचड़ और अव्यवस्था का शिकार हो चुकी है। गौवंशों के लिए चारा-पानी की उचित व्यवस्था भी नहीं है। आरोप है कि ग्राम पंचायत के जिम्मेदार अपनी नाकामी छुपाने के लिए गौरक्षकों और मीडिया से टकराव का रास्ता अपना रहे हैं। सुबह 10:30 बजे गौमाता महासंघ के पदाधिकारी जतिन कुमार गौशाला पहुंचे, लेकिन उन्हें काफी देर तक बाहर इंतजार करना पड़ा। दोपहर लगभग 1 बजे पूजा अर्चना के लिए गौशाला खुलवाई गई। इस दौरान मीडिया कर्मी डिप्टी सिंह और अर्जुन सिंह कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे और गौशाला की बदहाल स्थिति कैमरे में कैद की।
जैसे ही पत्रकार कवरेज कर बाहर आए, तभी ग्राम निवासी अवधेश पुत्र किशनपाल ने पत्रकार अर्जुन सिंह पर हमला बोल दिया। आरोप है कि अवधेश ने पहले माइक आईडी छीनी और गाली-गलौज करते हुए दरांती से प्रहार किया, जिसमें अर्जुन बाल-बाल बच गए। मौके पर अवधेश के पिता किशनपाल ने भी डंडे से अर्जुन सिंह के सिर पर हमला किया। ग्राम प्रधान पति निरोत्तम सिंह पर भी गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप लगा है। घटना के बाद घायल पत्रकार अर्जुन सिंह ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि अब कुछ लोग समझौते का दबाव बनाकर मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं।