Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 15 अगस्त । आज पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में झण्डारोहण कर सभी को देश रक्षा, एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में झंडारोहण किया गया तथा उपस्थित सभी लोगो द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को संकल्प पत्र पढ़कर भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोक तंत्रात्मक गणराज्य बनाने, आपसी भाईचारा, बन्धुता, दृढ़संकल्प तथा सभी मतभेद शांतिपूर्ण तरीके से दूर करने की शपथ दिलाई गई ।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशिष्ट/सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित पुलिस कर्मियों को बधाई दी गई । इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने सम्बोधन में इस पावन दिवस के महत्ता को याद करते हुए सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान को याद किया गया एवं सभी पुलिसकर्मियों को अपने राष्ट्र के सम्मान को बनाये रखने व सभी को सत्यनिष्ठा के साथ अपना कर्तव्य पालन कर सुरक्षित एवं शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण में योगदान करने हेतु प्रेरित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता स्वच्छंदता नही है जो हमें मनमानी करने की छूट दे बल्कि हम जहाँ भी रहे अपने कर्तव्यों का निष्पादन इस तरह से करें कि वो राष्ट्र की मंशा के अनुरूप राष्ट्र को मजबूत करें । हमको किसी को परेशान करने की नियत से कार्य नही करना चाहिए । सच्ची स्वतंत्रता एक अच्छे परिवेश में जो हमारे पूर्वजों ने हमको दी है कि आज हम एक उनमुक्त वातावरण में सांस ले रहे है । एक ऐसे राष्ट्र में हम अपने जीवन को खुशहाल बना रहे है कि जहाँ पर कोई धर्म, जाति आदि का प्रतिबंध नही है । हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से कर राष्ट्र की शक्ति बनें तथा सभी से अपील की सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छे ढंग से करें जिसे राष्ट्र और सशक्त व सुंदर बनें ।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा को राष्ट्रपति का “पुलिस पदक” से सम्मानित किया गया । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र कृष्ण नारायण, थानाध्यक्ष सादाबाद योगेश कुमार, आरक्षी चेतन राजौरा को पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदत्त “प्रशंसा चिन्ह” सिल्वर से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में गोपनीय कार्यालय हाथरस के निरीक्षक महेन्द्र सिंह, वाचक कार्यालय हाथरस के उपनिरीक्षक राकेश कुमार को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण कराकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर निरीक्षक पीआरओ पुलिस अधीक्षक मनीष चिकारा, प्रभारी डीटीयू निरीक्षक डॉ. कमलेश, एंटी थैफ्ट स्क्वाड निरीक्षक मुकेश कुमार, उपनिरीक्षक मयंक चौधरी (पीआरओ पुलिस अधीक्षक), उपनिरीक्षक अजयराज पाल (कोतवाली नगर), उपनिरीक्षक राकेश कुमार (हाथरस गेट), उपनिरीक्षक शिवम साहू (चंदपा), उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार शर्मा (हसायन), उपनिरीक्षक अनिल कुमार (गोपनीय कार्यालय पुलिस अधीक्षक), उपनिरीक्षक कमलेश (अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय), उपनिरीक्षक रितु तोमर (लोक शिकायत प्रकोष्ठ), उपनिरीक्षक सचिन चौधरी (साइबर क्राइम), उपनिरीक्षक धीरज गौतम (सर्विलांस सेल), उपनिरीक्षक रामब्रज (वाचक कार्यालय पुलिस अधीक्षक), एफएसएसओ दीपक कुमार (फायर सर्विस), कंप्यूटर ऑपरेटर उमेश कुमार (मीडिया सेल), कंप्यूटर ऑपरेटर स्नेहान्शु शाक्य (डीसी), मुख्य आरक्षी सतनाम सिंह (चालक पुलिस अधीक्षक), मुख्य आरक्षी अजय यादव (चालक पुलिस अधीक्षक), मुख्य आरक्षी अमरदीप सिंह (चालक पुलिस अधीक्षक), मुख्य आरक्षी धर्मेंद्र (सिकंदराराऊ), मुख्य आरक्षी संजय यादव (हाथरस जंक्शन), मुख्य आरक्षी भीम प्रताप (यातायात), मुख्य आरक्षी प्रतुल गुप्ता (जन सूचना सेल), मुख्य आरक्षी नवीन कुमार (गोपनीय कार्यालय पुलिस अधीक्षक), मुख्य आरक्षी सुनील कुमार (आर्मोरर पुलिस लाइन), महिला मुख्य आरक्षी श्वेता राजपूत (महिला थाना), महिला मुख्य आरक्षी शिखा राणा (आईजीआरएस सेल), आरक्षी भुवनेश कुमार (टेलीफोन ड्यूटी), कांस्टेबल सचिन यादव (मीडिया सेल हाथरस), आरक्षी महेश कुमार सिंह (स्कोर्ट पुलिस अधीक्षक), कांस्टेबल हितेश शर्मा (सादाबाद), कांस्टेबल गौरव शर्मा (मानवाधिकार सेल), प्रभारी प्ररि रामखिलाड़ी (कंट्रोल रूम), कांस्टेबल मनु चौधरी (डीसीआरबी), कांस्टेबल बिजेंद्र सिंह (हसायन), कांस्टेबल हितेश कुमार (डायल 112 हाथरस), कांस्टेबल दीपक कुमार (पुलिस लाइन), आरक्षी पंकज राणा (एलआईयू), महिला कांस्टेबल प्रीति (सासनी) और महिला कांस्टेबल रेखा शर्मा (मुरसान) को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page