हाथरस 15 अगस्त । विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल हाथरस द्वारा अखण्ड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम की अध्यक्षता फोकस ग्रुप के डारेक्टर डा विकास कुमार शर्मा द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ में मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री राजेश ने सहभागीता की।
डॉ विकास कुमार शर्मा ने के अपने वक्तव्य के माध्यम से भारत ही नहीं विश्व के विश्व हिन्दुओं को एक रहने की अपील की और कहा कि सोने की चिडिया कहा जाने वाला देश भारत देश का विभाजन कुछ चन्द लोगों के कहने पर हुआ, जिसमे सबसे बड़ी भूमिका जिन्ना की थी। भारत के विखण्ड का अफसोस जिन्ना की आत्मा को भी चाहिए तथा 1947 के बाद आजाद भारत में सुई से लेकर सेटेलाइट तक की उपलब्धि पाई और भारत देश-दुनिया का चौथा अर्थव्यवस्था वाला देश बनने जा रहा है। इसलिए हम सभी हिदुओ को हिन्दू धर्म व भागवत गीता अपने धार्मिक ग्रंथो की सुरक्षा करनी चाहिए, लेकिन नापाक पाकिस्तान अपनी नापाक हरकरतो से बाज नहीं आ रहा है। लेकिन हम सब मिलकर देश के सम्मान के लिए पाकिस्तान से लडते रहेंगे। इस अवसर पर विकास शर्मा द्वारा भारत माता की जय के गगन भेदी नारो के साथ अपना भाषण समाप्त किया । इस मौके पर कार्यकम में प्रवीन खंडेलवाल, शिवम शर्मा, दिव्य भारद्वाज, सोनू पाराशर, शिवम वाष्णेय, कोशल कुमार गौरव कुमार, विशाल पाथरे, सचिन कुमार, सन कुमार, भोला पंडित, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।