हाथरस 15 अगस्त । रोटरी क्लब ऑफ हाथरस गोल्ड द्वारा प्रातः 11 बजे अध्यक्ष सतीश गोयल की अध्यक्षता में व राकेश बंसल के संयोजकत्व में इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित एक प्रतिष्ठान में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम सभी रोटेरियंस व एनिस को दुपट्टा व बैज पहनाकर स्वागत किया गया। अध्यक्ष व क्लब की प्रथम महिला सुमनलता व अन्य सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र मोहता द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। क्लब ट्रेनर ओपी सलूजा द्वारा स्वतंत्रता दिवस हम क्यों मनाते हैं। इस पर प्रकाश डाला गया।रो ऋषि बंसल द्वारा सभी सदस्यों को इस अवसर पर बधाई दी गई। राकेश बंसल ने कहा क्लब में हम हमेशा हर साल स्वतंत्रता दिवस मनाते चले आए हैं।
निवर्तमान अध्यक्ष डॉ रमेश गुलाटी जी द्वारा इस विशेष अवसर पर नेक कार्य करने को कहा गया। इस कार्यक्रम का संचालन रो आर सी नरूला द्वारा किया गया। अंत में सभी उपस्थित सदस्यों को व एनिस को व राकेश बंसल व सुषमा बंसल को स्वल्पाहार और सभी व्यवस्थाओं के लिए श्रीकृष्ण खेतान द्वारा धन्यवाद दिया गया। इस समारोह में 28 सदस्य व 20 एनीज उपस्थित हुईं।