हाथरस 15 अगस्त । विनायक इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने मंच पर स्वतंत्रता संग्राम से लेकर भारतीय सेना, वायु सेना, नौसेना एवं खुफिया विभाग के अदम्य साहस का जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने कारगिल विजय से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक की गाथाओं को मंच के माध्यम से इस तरह प्रस्तुत किया कि दर्शकों में जोश और गर्व की लहर दौड़ गई। देशभक्ति गीत, नृत्य एवं कविताओं ने पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग दिया। सभी प्रस्तुतियों ने यह संदेश दिया कि “स्वतंत्रता त्याग से पाई जाती है और साहस से सुरक्षित रखी जाती है।”
विद्यालय की प्रिंसिपल चारू गुप्ता ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को 15 अगस्त के महत्व के बारे में विस्तार से बताया तथा उन्हें देश की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। चेयरमैन के.के. चौधरी ने प्रेरणादायी शब्दों से विद्यार्थियों को देशभक्ति और राष्ट्र सेवा का संदेश दिया। उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार हिंडोल तथा निदेशक श्री हरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों की मेहनत एवं शिक्षकों के समर्पण की सराहना की और उन्हें इसी जोश व उत्साह के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। वोट ऑफ थैंक्स के माध्यम से उप प्रधानाचार्य करीना तायल ने अपनी कल्चरल टीम —अविनाश सिंह, हर्ष सक्सैना, जयललिता कुशवाहा,विवेक गुप्ता, विजय गुप्ता एवं अन्य सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया, जिनके अथक परिश्रम से यह भव्य आयोजन संभव हो सका। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसने सभी के हृदयों में देशप्रेम की भावना को और प्रबल कर दिया।