हाथरस 15 अगस्त । भारत विकास परिषद् हाथरस शाखा द्वारा प्राथमिक विद्यालय गली सीकनापान और तोता रंग फैक्ट्री दो स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय गली सीकनापान में शाखा अध्यक्ष जय शर्मा और विद्यालय की अध्यापिका एकता अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत जिला समन्वयक मुकेश गोयल,भारत को जानो के प्रांतीय उपप्रभारी ऋषि कुमार वार्ष्णेय, शाखा सचिव तरुण शर्मा, संस्कार टोली के विजय गुप्ता आदि ने छात्र-छात्राओं को बताया कि किस प्रकार हमारे देश को अनेक बलिदानियों के बलिदान के उपरांत स्वतंत्रता प्राप्त हुई और इस स्वतंत्रता का हमारे लिए क्या महत्व है? इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को स्वल्पाहार दिया गया।
इसके बाद तोता रंग फैक्ट्री पर जय शर्मा, राम बिहारी अग्रवाल, रसिक बिहारी अग्रवाल और बांके बिहारी अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। आजादी की वर्षगांठ के साथ-साथ बांके बिहारी अग्रवाल और विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री कपिल जी की वर्षगांठ का उत्सव भी केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर मुकेश गोयल, ऋषि कुमार वार्ष्णेय, तरुण शर्मा, प्रवीण खंडेलवाल, संपर्क प्रमुख सुरेश अग्रवाल, पर्यावरण प्रमुख दीपक भारद्वाज,सह सचिव उद्धव कृष्ण शर्मा, डॉ बीपी सिंह, डॉ दिनेश माहेश्वरी, आशीष रस्तोगी, विजय गुप्ता, शिवांग सेकसरिया, डॉ हर्षित सेंगर, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रवीण खंडेलवाल द्वारा श्रमिकों और व्यापारियों के लिए आजादी के महत्व के बारे में बताया गया।