
हाथरस 15 अगस्त । एसोसिएशन ओफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स मातृशक्ति द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। एडीएचआर संगठन की जिलाध्यक्ष सोनल अग्रवाल ने बताया कि आज हम कभी यहां 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर एकत्रित हुए हैं यह दिन हमारे देश के लिए गर्व और उत्साह का प्रतीक है। 15 अगस्त केवल तिरंगा फहराने का दिन नहीं बल्कि हमारे उन सभी वीरों की याद दिलाने वाला दिन है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई। आज का यह समारोह हमें याद दिलाता है कि आजादी सिर्फ एक अधिकार नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। हमें अपने कर्तव्य को निभाते हुए देश को आगे बढ़ाना है। इस आयोजन के माध्यम से हम देशभक्ति की भावनाओं को और मजबूत करें ,सभी कार्य करें। और हम सब मिलकर इस दिन को यादगार बनाएं। स्वतंत्रता दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है यह हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है और यह पूरे भारतवर्ष में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है। बताया कि यहां हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है हमें 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी इस दिन सभी स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा हुआ था यह दिवस हमें भी शहीदों की याद दिलाता है यह दिन हमारे देश के लिए बहुत गर्व का दिन है इस दिन लोग स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हैं आज सबसे पहले हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करना चाहिए जिन्होंने इस देश को आजाद कराया के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा दिया स्वतंत्रता दिवस हमें याद दिलाता है कि हमें अपने देश के और उसके मूल्यों को सम्मान देना चाहिए। केसरिया मां तेरी कुर्ती सादा तेरा मन हरि चुनरी ओढ़े मां मेरी मां तुझे शत-शत नमन। ना पूछो जमाने से की क्या हमारी कहानी है हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिंदुस्तानी हैं। इस आयोजन में जिला अध्यक्षा सोनल अग्रवाल एवं सचिव पूजा वार्ष्णेय, कविता गोयल, गीता वार्ष्णेय, प्रभा वार्ष्णेय, पूजा वार्ष्णेय, इशा वार्ष्णेय, आशु वार्ष्णेय, नेहा अग्रवाल, नीरू वार्ष्णेय आदि महिला इकाई सम्मिलित थी।