हाथरस 15 अगस्त । आज़ादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में, एस.एस.डी. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 79वां स्वतंत्रता दिवस अत्यंत उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। विद्यालय परिसर तिरंगे की भव्य शोभा, देशभक्ति के नारों और उल्लासमय वातावरण से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसे विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जी. डी. पाटिल ने संपन्न किया। इसके उपरांत सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाकर मातृभूमि के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक दिनेश सेकसरिया एवं सचिव श्री गौरांग सेकसरिया ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास, देश की प्रगति और शिक्षा के महत्व पर प्रेरणादायी संदेश दिया।
प्रधानाचार्य डॉ. जी. डी. पाटिल ने अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता केवल एक ऐतिहासिक उपलब्धि नहीं, बल्कि यह एक सतत् जिम्मेदारी है जिसे हमें हर दिन निभाना है। आज का युवा ही कल का भारत है, और हमारी शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि चरित्र, अनुशासन , एकता और देशप्रेम की भावना जगाना है। हमें अपने कर्म, विचार और आचरण से राष्ट्र को सशक्त बनाना होगा, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक और भी उज्ज्वल भारत मिल सके। हमारी स्वतंत्रता की असली रक्षा तब होगी, जब हम अपने अंदर ईमानदारी, करुणा और अनुशासन को बनाए रखेंगे। आज का दिन हमें यह स्मरण कराता है कि तिरंगे की शान केवल लहराने में नहीं, बल्कि उसे अपने आचरण और कर्मों में उतारने में है।
मुख्य अतिथि लायंस क्लब के अध्यक्ष नितिन गर्ग ने विद्यार्थियों को न केवल देशभक्ति की भावना बनाए रखने, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए भी प्रेरित किया। अन्य अतिथियों में लायंस क्लब के सचिव श्री राजकुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री सौरभ अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष श्री भोला शंकर अग्रवाल एडवोकेट, एस.एस.डी. के चेयरमेन डॉ. वी. पी. सिंह तथा लायंस क्लब के सदस्य श्री रमनमूर्ति शर्मा उपस्थित रहे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और कविताओं ने उपस्थितिकों रोंगटे आ गए। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत “विविधता में एकता” पर आधारित समूह नृत्य विशेष और ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र रही। अंत में कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् की गूंज और देशभक्ति के नारों के साथ हुआ, जिसने उपस्थित सभी के हृदय में राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रबल कर दिया।