सासनी 15 अगस्त । एबीजी गुरुकुलम में आज देशभक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब 79वां स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एक साथ बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री महेंद्र सिंह जेसीओ एनसीसी, विद्यालय निदेशक डॉ दीपिका शर्मा एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ बरखा गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान से हुई, जिसके बाद विद्यालय परिसर में तिरंगे की शोभा और देशभक्ति के गीतों की गूंज छा गई। छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए प्रेरणादायक भाषण, कविताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इसके बाद कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर रंग-बिरंगे झांकियों, राधा-कृष्ण की बाल स्वरूप प्रस्तुतियों, मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मनमोहक मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है, वहीं कृष्ण जन्मोत्सव हमें धर्म, नीति और प्रेम के आदर्शों का संदेश देता है। उन्होंने विद्यार्थियों को इन दोनों अवसरों की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। विद्यालय निदेशक डॉ दीपिका शर्मा ने प्रधानाचार्या के साथ पार्लियामेंट इलेक्शन में चयनित छात्र/छात्राओं को बैज प्रदान कर अपने आशीर्वचनों से अभिप्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। विद्यालय प्रबंधन ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। विद्यालय प्रबंधन ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।