हाथरस 15 अगस्त । अलीगढ़ रोड स्थित बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में 15 अगस्त 2025 को 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। तिरंगे की शान में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा लगाए गए “भारत माता की जय” के नारों ने वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। सुबह 8 बजे समारोह का शुभारंभ आदरणीय मुख्य अतिथि श्री बी.एल. शर्मा एवं कर्नल सचिन वशिष्ठ द्वारा ध्वजारोहण
से हुआ। कर्नल सचिन वशिष्ठ ने अपने ओजस्वी भाषण द्वारा आजादी के महत्व को बताया। एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड के छात्रों और स्कूल बैंड ने राष्ट्रगान की मधुर धुनों के साथ तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने ‘माँ तुझे सलाम’ और ‘वंदे मातरम्’ गीत प्रस्तुत कर मातृभूमि को नमन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, प्रेरक भाषण और नृत्य-नाटिका ने उपस्थित जनमानस में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों की गूँज फिर से जगा दी। इस अवसर पर कक्षा 12 के छात्र नैतिक ने “स्वतंत्रता दिवस का महत्व” विषय पर ओजस्वी भाषण दिया, वहीं अरनव शर्मा ने “अजनबियों से सुरक्षित कैसे रहें” पर जागरूकता भाषण प्रस्तुत कर बच्चों को सतर्क रहने का संदेश दिया। प्रधानाचार्या ने अपने स्वागत संबोधन में सभी को देशप्रेम और समर्पण का संदेश देते हुए कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन हेडमिस्ट्रेस जाह्नवी जादौन ने किया, जबकि समापन फाउंडेशन हेड श्रीमती शिल्पी अरोड़ा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।